बस्ती । आरोही चेरिटेवल ट्रस्ट द्वारा बनकटी विकास खण्ड क्षेत्र पं. पशुपतिनाथ इण्टर कालेज बखरिया में तीन दिवसीय सांस्कृतिक लोक उत्सव का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष विवेकानन्द ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये कहा कि धार्मिक, सांस्कृतिक सरोकारों को मजबूत करने की दिशा में सरकार अनेक पहल कर रही है। सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा आयोजित यह सांस्कृतिक लोक उत्सव निश्चित रूप में हमारी गुम होती लोक संस्कृति को नया आयाम देगा। कहा कि आरोही चेरिटेवल ट्रस्ट लोक कला के क्षेत्र में जो कार्य कर रहा है वह सराहनीय है।
सांस्कृतिक लोक उत्सव के तीन दिवसीय आयोजन में नौटंकी, बिरहा, चैती, कजरी, कथक, मयूर नृत्यु, भजन, गजल, सुगम संगीत और स्थानीय लोक गीतोें की सशक्त प्रस्तुति देकर कलाकारों ने मन मोह लिया। लोक कलाकार जंगीनाथ यादव, अमरेश पाण्डेय, निरमा कन्नौजिया, श्रीराम यादव, वीरेन्द्र साहनी, सुखई यादव, ओम प्रकाश यादव, संदीप कन्नौजिया, काजल, सुमन, सुनीता, प्रमिला, अंजली, ललिता, अवन्तिका, मधु, शालू, नीलम, कविता, सुशीला, प्रीती, हेमा आदि ने उद्घाटन अवसर पर लोक कला के विविध रूपों को मंच पर जीवन्त किया।
आरोही चेरिटेवल ट्रस्ट अध्यक्ष भानु प्रकाश मिश्र ने अतिथियों, कलाकारो और बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों का स्वागत करते हुये कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी लोक कला, संस्कृति को जीवन्त रखना है जिसे लोग भूलते जा रहे हैं। इस मौके पर संस्था द्वारा जरूरतमंदों , दिव्यांगों में कम्बल का वितरण किया।
उद्घाटन अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य रूप से बाल मुकुन्द मिश्र, पवन कुमार, मनोज श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, सुनील धर, कृष्णचन्द्र, हरेन्द्र पाण्डेय, शिवाजी, अतुल उपाध्याय, लवकुश, प्रीती त्रिपाठी, शिवम शुक्ल, गीता देवी, भोलू, दुर्गेश, धर्मेन्द्र जायसवाल के साथ ही बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।