हनुमान प्रसाद पोद्दार कैसर अस्पताल एवं शोध संस्थान गोरखपुर द्वारा निःशुल्क कैंसर जांच शिविर

 

 

 

बस्ती/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमा टिनिच पर सोमवार को निशुल्क कैसर जांच शिविर का आयोजन हुआ। हनुमान प्रसाद पोद्दार कैसर अस्पताल एवं शोध संस्थान गीता वाटिका गोरखपुर द्वारा मुख्य चिकिला अधिकारी के सहयोग से आयोजित शिविर में एक सौ दस लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई। इस दौरान कैंसर की प्राथमिक जांच किया गया। लोगों को उचित सलाह देते हुए कैंसर के लक्षण सहित अन्य जानकारी दी गई।

चिकित्सक सी पी अवस्थी ने शिविर में आए हुए लोगों में कैंसर होने की लक्षण की जांच की तथा उचित सलाह और परामर्श दिया। सहायक चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।
यदि कोई गांठ या सीने में दर्द हो तो तुरंत चिकित्सक से मिलें
टीकाकरण के लिए लड़कियों को आगे आना चाहिए।

ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एच० पी० बी० वैक्सीन) आदि तब भविष्य में कैंसर रोगियों की संख्या में भरी गिरावट आ जाएगी। इसलिए ऐसे टीकाकरण के लिए लड़कियों को आगे आना चाहिए। महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्वयं तकनीक बताई जांच ताकि वह हर 15 दिन पर खुद करती रहें। यदि कोई गांठ या सीने में दर्द होता है तो तुरंत एक कैसर चिकित्सक से मिलें ताकि उसका सफल इलाज हो सके। मरीजों को कैंसर अस्पताल की तरफ से निशुल्क दवा भी दी गई। शिविर प्रबंधक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि भारत में मुख कैंसर की उच्ब घटना पान (तंबाकू के साथ या बिना) व गुटका यथाने, धूम्रपान जिन्हें कैंसर और इसके प्रबंधन, प्रचलित तम्बाकू, धूम्रपान
और शराब का उपयोग नहीं करने की अपील की गई। जंक फूड न खाकर खाने दान के में प्रोकली के आलावा लहसुन प्वाज, अदरक, हल्दी, पपीता, कोनू, संतरे, गाजर, आम, कडू, अंगूर, टमाटर, तरबूज, फलियां और सेवन से भी कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं। शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रमजान अली. राकेश श्रीवास्तव, डा. अनुषमा पांडेय, अजय श्रीवास्तव, राम नयन यादव, सत्यवती तिवारी, अतुल पांडेय, सुनीता चौहान, विजयलक्ष्मी, नारद मुनि, रामसूरत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh