पीड़ितों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता:अभिनन्दन

 

 

बस्ती / नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना ही पहली प्राथमिकता है पुलिस का प्रयास रहेगा कि पीड़ित को एक ही बार में न्याय मिल जाए।
आज पुलिस लाइन्स के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश देते हुए उनसे कहा गया है कि पीड़ितों की समस्या को सुनकर प्राथमिकता से उसका निस्तारण कराया जाय पुलिस का प्रयास यह रहे कि एक ही बार में पीड़ित का न्याय मिल जाय बार-बार उसे अधिकारियों के आफिस का चक्कर न काटना पड़े।
उन्होंने कहा कि जनपद में अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जायेगा मादक पदार्थ के जो तस्कर गिरफ्तार होंगे उनसे पूछताक्ष करके उनकेे सरगना के विरूद्ध कार्यवाही किया जायेगा। बस्ती-गोरखपुर, बस्ती -डुमरियागंज, बस्ती- अम्बेडकरनगर सहित अन्य प्रमुख मार्गो पर पुलिस पूरी तरह से रात्रि में भी सक्रिय रहेगी।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh