
लखनऊ/उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में नकली नोटो का खेप बाजारों में पुनः दिखने लगा है जिससे केन्द्र सरकार द्वारा 20 हजार के नोटो को बन्द किया गया लेकिन अब 500 की नोटो का जाली धंधा पुनः शुरू हो गया है।
बतादे कि 500 के नकली नोट अब बाजार में दिखने लगें हैं, जिन्हें आम आदमी को पहचान पाना मुश्किल सा है। केवल अंग्रेजी में लिखे भारतीय रिज़र्व बैंक की वर्तनी Spelling में अंतर है, RESERVE BANK OF INDIA की जगह RESARVE BANK OF INDIA रिजर्व शब्द में S के बाद E के स्थान पर A है। कृपया 500 के नोट के लेन-देन में सावधान रहने की आवश्यकता है।
