प्लेयर ऑफ द मैच बने खिलाड़ियों को नवनीत सहगल ने किया सम्मानित

 

प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने सेमीफाइनल में भारतीय टीम के पहुंचने पर जताई खुशी
कल प्लेयर ऑफ द मैच बने खिलाड़ियों को नवनीत सहगल ने किया सम्मानित

हैंडबॉल की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आई एच एफ ट्रॉफी पुरुष यूथ एंड जूनियर कॉन्टिनेंटल फेस एशिया के जूनियर और यूथ वर्ग के सेमीफाइनल में भारत ने जगह बना ली है। आज खेले जाने वाले इन दोनों सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला कजाकिस्तान से होगा। भारत का पहला सेमीफाइनल यूथ वर्ग में 5:00 बजे होगा जबकि जूनियर वर्ग का सेमीफाइनल शाम को 7:00 बजे खेला जाएगा। इससे पहले कल लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए मुकाबलो के प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने खिलाड़ियों को प्रदान किया। आज दो और सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल यूथ वर्ग का बांग्लादेश और उज्बेकिस्तान के बीच होगा और दूसरा सेमीफाइनल भी जूनियर वर्ग में इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता को जीतने वाली टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh