महाकुंभ में 1हजार लोगों को मरने की आतंकी धमकी देने वाला 11वीं का छात्र गिरफ्तार

 

 

महाकुंभ में आतंकी वारदात कर एक हजार लोगों को मारने की धमकी देने वाला 11वीं का छात्र निकला। शनिवार को उसे मेला पुलिस ने उसके बिहार स्थित गृह जनपद पूर्णिया जिले से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि उसने दोस्त को फंसाने के लिए फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर धमकी भरा पोस्ट किया था। पुलिस उसे लेकर प्रयागराज के लिए चल दी है।
31 दिसंबर को मामला सामने आने के अगले ही दिन मेला कोतवाली थाने में अज्ञात में एफआईआर दर्ज की गई थी। मेला पुलिस की साइबर थाना पुलिस के साथ ही खुलासे के लिए तीन अलग-अलग टीमें लगाईं।
सूत्रों के मुताबिक आईपी एड्रेस ट्रेस करने पर पता चला कि जिस नंबर से यह आईडी बनाई गई, वह बिहार के पूर्णिया जिले के भवानीपुर शहीदगंज से लिया गया था। इसी आधार पर तीन टीमें बिहार जाकर उसकी तलाश में पूर्णिया में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही थीं।
सटीक लोकेशन मिलने पर शनिवार को बिहार पुलिस की मदद से उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अफसरों के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि वह नबालिग है और 11वीं कक्षा में पढ़ता है।उसने यह भी बताया कि नसर पठान उसका दोस्त है, जिसके नाम से उसने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया था। उससे उसका कुछ दिनों पहले विवाद हो गया था। उसे फंसाने के लिए ही उसने फर्जी अकाउंट बनाकर धमकी भरा पोस्ट किया।
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे प्रयागराज लाया जा रहा है। यहां लाकर विस्तृत पूछताछ के साथ ही नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh