दिल्ली और आस पास के इलाकों से बंगाल को हो रही कछुए की तस्करी,528 कछुए के साथ इटावा में तस्कर पकड़ा गया।

 

 

दिल्ली और आस पास के इलाकों से बंगाल को हो रही कछुए की तस्करी,528 कछुए के साथ इटावा में तस्कर पकड़ा गया।

 

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में वन विभाग ने टिप ऑफ के आधार पर बांग्लादेश के ढाका में जा रहे ट्रक से 528 कछुए बरामद किए हैं। यह सभी कछुए सुंदरी प्रजाति के हैं, ट्रक में अन्य बिजली का सामान भरा हुआ था उसके साथ छुपा कर कछुए ले जा रहे थे। वन विभाग की एसटीएफ टीम ने मैनपुरी से आ रहे ट्रक को कार्री पुलिया के पास रोक लिया, चेकिंग के दौरान ट्रक में कछुए पाए गए।
इटावा की डीएफओ अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि ट्रक भागने की फिराक में था लेकिन वाहन चेकिंग में इसको सुबह तड़के 3 बजे घेर कर पकड़ लिया गया और इसमें सभी कछुए तस्करी के लिए जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस ट्रक में बिजली का सामान लदा हुआ था जो दिल्ली से कोलकाता से होते हुए बांग्ला देश के ढाका जा रहा था। बन विभाग की टीम पूरी तरह से सभी लिंक की तलाश कर रहे हैं और रैकेट सरगना की भी तलाश कर रहे हैं शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।इस मामले में पकड़े गए लोगों के विरुद्ध वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत करवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि कछुओं का प्रयोग सेक्स वर्धक दवाओं के बनाने में भी प्रयोग किया जाता है।

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh