प्रदेश में सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगी पाबंदी
लखनऊ/पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने महाकुंभ मेला 2025 को देखते हुए सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने एक आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से बंद किए जाते हैं। यह आदेश महाकुंभ मेला के समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि विशेष परिस्थितियों में सक्षम स्तर के अधिकारी से अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है।