यूथ और जूनियर कैटेगरी में कज़ाख़िस्तान ने दर्ज की जीत
लखनऊ में खेली जा रही है हैंडबॉल की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आई एच एफ ट्रॉफी मेंस कॉन्टिनेंटल फेज एशिया के तहत आज यूथ कैटेगरी में बांग्लादेश और कज़ाख़िस्तान की टीमें आमने-सामने हुई। इस मैच में कज़ाख़िस्तान की टीम ने 33 गोल करके जीत दर्ज की। बांग्लादेश की टीम 29 गोल ही कर सकी।
यह मुकाबला केडी सिंह बाबू स्टेडियम में नवनिर्मित इनडोर बहुउद्देशीय हाल में खेला गया।
वहीं जूनियर कटेगरी में भी कज़ाख़िस्तान ने जीत दर्ज की। आज के इस दूसरे मैच में कजाकिस्तान ने 43 गोल किए जबकि बांग्लादेश की टीम निर्धारित समय में 23 गोल ही कर सकी।