मुस्लिम, ईसाइयों के कई कई देश, तुम्हारा सिर्फ एक वो भी खतरे में:धीरेन्द्र
रामपुर/रामपुर जिले में साढ़े तीन घंटे देरी से पहुंचे धीरेन्द्र शास्त्री ने प्रवचन के दौरान बोले कि मुस्लिम, ईसाइयों के कई कई देश हैं, जबकि तुम्हारा सिर्फ एक है, वो भी खतरे में है। इसके अलावा उन्होंने कई मुद्दों पर श्रद्धालुओं को ज्ञान बांटा। उन्होंने हिंदू एकजुटता की बात की।
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं को हिंदुत्व का मतलब भारत को विश्वगुरु बनाना बताया। साथ ही कहा कि हिंदुत्व का मतलब सबको साथ लेकर चलना है। हिंदुत्व का मतलब अहिंसावादी होना है। सम्भल के कलेक्टर, अधिकारी, कार्यकर्ता, पुलिस अधिकारी एक एक अधिकारी का उन्होंने धन्यवाद दिया कहा वह सब धन्यवाद के पात्र हैं।
कहा कि सारी दुनिया में हिंदुओं की संख्या घट रही है, मुस्लिम, ईसाइयों के कई कई देश हैं, तुम्हारा सिर्फ एक वो भी खतरे में है।हम यहां डराने नहीं आए, बल्कि चाहते हैं कि तुम्हारी बहन बेटियों पर कोई आंच नहीं आए। बहन बेटियों पर कोई उंगली न उठाए।
नफरत नहीं हम प्रेम के आदी हैं, गर्व से कहो हम हिंदुत्व वादी हैं। कहा कि एआई के बाद एचआई की जरूरत है।एचआई का मतलब इंटेलीजेंट हिन्दू, बिजनेस मैन हिन्दू। घर से बाहर नहीं निकले तो एक दिन देश से बाहर निकलोगे। पाकिस्तान में 22 परसेंट से 2 परसेंट हिंदू बचे हैं। इसी प्रकार पूरी दुनिया में हिंदू घट रहे हैं।