महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बने 3 फीट की हाइट वाले छोटू बाबा

*महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बने 3 फीट की हाइट वाले छोटू बाबा।

 

 

महाकुम्भनगर।
गंगापुरी महाराज महाकुंभ में अपनी हाइट को लेकर सुर्ख़ियों में हैं और आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. उनकी हाइट महज तीन फिट है. यानी जितनी लंबाई पांच – छह साल के बच्चे की होती है, बाबा सिर्फ उतने ही बड़े हैं. हालांकि उनकी उम्र सत्तावन साल है. कम हाइट की वजह से तमाम लोग उन्हें छोटू बाबा के नाम से भी बुलाते हैं तो कोई उन्हें टाइनी बाबा कहता है. हालांकि गंगापुरी महाराज कम हाइट को लेकर कतई निराश नहीं नज़र आते. उनका कहना है कि महज तीन फिट की ऊंचाई उनकी कमज़ोरी नहीं बल्कि ताकत है. इसी के चलते लोग उन्हें पसंद करते हैं. एक दावा तो ये भी है कि गंगापुरी जी महाराज पिछले बत्तीस सालों से नहाए नहीं हैं. इसके पीछे उनका एक संकल्प है, जिसकी पूर्ति यानी सिद्धि बत्तीस सालों में भी नहीं हो सकी है. हालांकि संकल्प को लेकर वह खुलासा नहीं करना चाहते।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh