प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओपी राजभर के बिगड़े बोल ठेकेदारों को दिया गाली।

गाजीपुर

उत्तर-प्रदेश/प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओपी राजभर के बिगड़े बोल ठेकेदारों को दिया गाली ठेकेदारों में रोष व्याप्त है।उन्होंने मीडिया के एक प्रश्न पर भड़क गए मां बहन पर उतारू हो गए।

सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आज गाजीपुर में थे और सत्यदेव कालेज में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।इस दौरान जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि आपने गाजीपुर की कुछ सड़कों की शिकायत किया है कि उनकी गुणवत्ता ठीक नहीं है।इस दौरान किसी ने कहा कि मंत्री का हिस्सा पहले ही ठेकेदार दे देता है तो इस सवाल पर मंत्री भड़क गये और उन्होंने कहा कि एक ठेकेदार माधर—- कह दे कि ओमप्रकाश राजभर को पैसा दिया हूं तो जूता-जूता मारूंगा।

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh