7 अक्टूबर पर पुरस्कृत होंगें निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता

बस्ती । ‘मद्य निषेध में गांधी जी का योगदान’ और आज के भौतिक युग में गांधीवाद की प्रासंगिकता विषयक जिला स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन श्री श्याम बहादुर आर्य कन्या इण्टर कालेज बस्ती के सभागार में किया गया। उन्नति सेवा चेरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस निबन्ध प्रतियोगिता में जनपद के 5विद्यालयों के 1००प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ट्रस्ट के न्यासी आशुतोष नारायण मिश्र ने बताया कि प्राप्त निबन्धों का परिणाम निर्णायक मण्डल द्वारा किया गया ।

ट्रस्ट के न्यासी आशुतोष नारायण मिश्र ने बताया कि जूनियर और सीनियर वर्ग के बीच आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के साथ ही शेष सभी प्रतिभागियों को सात्वंना पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

निर्णायक मण्डल में अनुपमा मिश्रा, चन्द्ररेखा, ममता दास, संतोष कुमारी, अर्चना, कंचन ,शशिकला, रीता गौतम रही शामिल रहे।

जूनियर और सीनियर वर्ग में हुई निबन्ध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में बेगम खैर गर्ल्स इं कालेज की महक फातिमा प्रथम, श्रीमती कृष्ण कुमारी पाण्डेय गर्ल्स इ .का अंशू को .द्वितीय ओर श्री श्याम बहादुर आर्य कन्या इण्टर कालेज से गुनगुन तृतीय जबकि सीनियर वर्ग मे बेगम खैर गर्ल्स इं कालेज की अंकिता चौधरी प्रथम, श्री श्याम बहादुर आर्य कन्या इण्टर कालेज से अशिका चौधरी द्वितीय और श्रीमती कृष्ण कुमारी पाण्डेय गर्ल्स इ .का अर्चना निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त दिया। निबन्ध प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से अनुपमा मिश्रा, चन्द्ररेखा, ममता दास, संतोष कुमारी, अर्चना, कंचन ,शशिकला, रीता गौतम , सावित्री उपाध्याय, खालिदा परवीन , आबिद अरशद ,दीपमाला पाण्डेय, भारती आदि ने योगदान दिया।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे के साथ श्रमदान करते हुए सफाई अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता ही सेवा के लिए समस्त के द्वारा शपथ लिया गया ।

जिला गंगा समिति बस्ती के तत्वाधान में स्वच्छता पर आघारित

चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चित्रकला प्रतियोगिता में शिवहर्ष उपाध्याय किसान इण्टर कालेज से श्लोका पाण्डेय एवं श्री श्याम बहादुरआर्य कन्या इण्टर कालेज से कोमल सयुक्त रूप से प्रथम,बेगम खैर गर्ल्स इं कालेज की सौम्या श्रीवास्तव द्वितीय स्थान एवं तृतीय स्थान

बेगम खैर गर्ल्स इं कालेज की गुडिया को मिला ।

ओर अन्त में न्यासी आशुतोष नारायण मिश्र ने सभी आगुन्तकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh