दबंग कर रहे स्कूली बच्चों की पिटाई

 

दबंग कर रहे स्कूली बच्चों की पिटाई पुलिस मौन

बस्ती/दबंग युवकों का वीडियो सोशलमीडिया पर हो रहा वायरल।

मुँह ढक कर दबंग कर रहे स्कूली बच्चों की सड़क पर पिटाई।

बच्चों को सारे राह बेल्ट व चुल्ले से पीटने के बाद दहशत में छात्र।

पुलिस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर दबंग युवकों की कर रही तलाश।

पुलिस के लिए चुनौती बन रहे सरफिरे दबंग युवक।

पैकोलिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh