नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का होगा एंट्रेंस एग्जाम
2 अप्रैल से शुरू होंगी सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद की कक्षाएं*
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर- जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में 20 मार्च को पुरस्कार वितरण के साथ-साथ एनुअल रिपोर्टिंग और एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया गया है टॉपर छात्र-छात्राओं में सूर्या ग्रुप पुरस्कार की बौछार करेगा जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वही 2 अप्रैल से सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र की कक्षाओं की शुरुआत भी की जाएगी 11वीं में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क टेबलेट वितरण किया जाएगा। आपको बता दे की हर वर्ष की बात इस वर्ष भी सूर्या ग्रुप रैंकर छात्र-छात्राओं को विभिन्न पुरस्कार देते हुए सम्मानित करेगा जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है जिसका आज विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जायजा लिया। 20 मार्च को जहां पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा तो वही नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का एंट्रेंस एग्जाम भी कराया जाएगा वही साथ साथ एनुअल रिपोर्टिंग के दौरान विद्यालय पर पहुंचे अभिभावक अपने छात्र-छात्राओं का रिजल्ट भी प्राप्त करेंगे। विद्यालय में रजिस्ट्रेशन कार्य अभी भी जारी है जो भी छात्र-छात्रा में अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं वह विद्यालय पर पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने बताया की 20 मार्च को एनुअल रिपोर्टिंग के दौरान रैंकर छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार तरह-तरह के पुरस्कार देकर सम्मानित करेगा वही प्रथम एंट्रेंस एग्जाम भी आयोजित की गयी है जहां नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे।