10 हजार रुपए  रिश्वत लेते एक दारोगा और सिपाही को रंगे हाथ गिरफ्तार

 

बदायूं/बदायूं में एंटी करप्शन टीम की छापेमारी में 10 हजार रुपए  रिश्वत लेते एक दारोगा और सिपाही को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अचानक हुई इस कार्यवाई से लोगो में हड़कंप मच गया। बदायूं के थाना सिविल लाइन की शहीद भगत सिंह चौकी नवादा में बुधवार को एंटी करप्शन टीम अचानक आ धमकी और चौकी इंचार्ज अन्नत अमौरिया और सिपाही मनोज भार्गव को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। ये देख चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। चौकी इंचार्ज और सिपाही को टीम अपने साथ ले गई। बिनावर थाने में टीम ने दिनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एंटी करप्शन टीम के मुताबिक जमीन का मामला निबटाने के मामले में 10 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। जिसकी शिकायत मिलने पर टीम ने चौकी पर छापा मारा। जहां चौकी इंचार्ज और सिपाही रिश्वत लेते पकड़े गए।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh