बस्ती – बस्ती में गुरूवार की शाम को नवनिर्मित होटल क्लार्कइन में अज्ञात कारणों से आग लग गई। होटल मैनेजमेन्ट की ओर से ऐसी आपदा से निपटने के लिये की गई मुकम्मल व्यवस्था और बगैर समय गंवाये फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंच जाने से कोई बड़ी घटना नही हुई।
होटल क्लार्कइन का उद्घाटन हुआ है। लेकिन सुरक्षा के बेहतर मानकों के चलते न कोई हताहत हुआ और न बड़ी घटना हुई। एक घण्टे के प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गयां।
होटल के जनरल मैनेजर ने बताया कि किसी अज्ञात कारणों से होटल के फर्श पर बिछे मैट सुलगने के कारण धुंआ दिखा जिस होटल में लगे अत्यधुनिक फायर सिस्टम की मदद से ततकाल आग पर काबू पा लिया गया साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया जिसकी सूचना के कुछ ही देर बाद टीम भी पहुंच गई।
उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड के आने के पहले ही होटल स्टाप ने आग पर काबू पा लिया था।
फायर ब्रिगेड टीम ने बताया कि होटल का फायर सिस्टम एवं इनके स्टाप की ततपरता के कारण किसी प्रकार की कोई क्षति नही हुई। मामले की जांच की जा रही है आग लगने का कारण अभी पूर्ण रूप से स्पस्ट नही हो सका है।