साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ ‘मतवाला’ के पुण्य तिथि पर याद किये गये

बस्ती। वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला को उनके प्रथम पुण्य तिथि पर याद किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मतवाला जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर चर्चा किया। वरिष्ठ चिकित्सक एवं साहित्कार डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि बस्ती जनपद का इतिहास, बस्ती जनपद का गौरव और बस्ती मण्डल का इतिहास के लेखक वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला सेवानिवृत्ति के बाद निरन्तर साहित्य साधना में रत रहे। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।

डा. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने कहा कि मतवाला जी बैंक से सेवानिवृत्ति के बाद निरन्तर साहित्य साधना में लगे रहे। उन्होंने बस्ती मण्डल के इतिहास, भूगोल को सहेजने का जो कार्य किया है वह सदैव याद किया जायेगा। श्याम प्रकाश शर्मा ने कहा कि इतिहास लेखन दुरूह कार्य है जिस पर मतवाला जी खरे उतरे। अब नई पीढी उनकी पुस्तकों से बस्ती के इतिहास, भूगोल को समझ पायेगी।

मुख्य रूप से सतीश आर्य, डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, बटुकनाथ शुक्ल, पं. चन्द्रबली मिश्र, डा. राजेन्द्र सिंह ‘राही’, दीपक सिंह ‘प्रेमी’, डा. आदित्यराज, अजीत श्रीवास्तव ‘राज’, अफजल हुसेन अफजल, अर्चना श्रीवास्तव, पेशकार मिश्र, शाद अहमद ‘शाद’ आकाश श्रीवास्तव, सरोज, नम्रता श्रीवास्तव, दीनानाथ यादव, नेबूलाल, कृष्ण चन्द्र पाण्डेय, सामईन फारूकी के साथ ही अनेक लोग और उनके परिजनों ने सत्येन्द्रनाथ मतवाला के योगदान पर प्रकाश डाला।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh