सल्टौआ में कार्ययोजना की बैठक में 60 लाख से अधिक का बजट पास

 

 

बस्ती जिले के सल्टौआ ब्लाक सभागार में छेत्र पंचायत की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा हुई और सभी छेत्र पंचायत और प्रधान गण की उपस्थिति में करीब 50 करोड़ से अधिक की कार्ययोजना स्वीकृति की गई जिसको ध्वनिमति से पारित किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रमुख गीता देवी ने किया जबकि मुख्यातिथि जिलापंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यंत विक्रम सिंह रहे।

आज सल्टौआ स्थित ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में विकास कार्य के लिए वित्तीय वर्ष 25-26 के लिए 15 वे वित्त व राज्य वित्त आयोग तथा मनरेगा से 60 करोड़ 58 लाख का कार्य योजना प्रस्ताव पारित किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गांव के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
प्रमुख प्रतिनिधि भाजपा नेता दुष्यंत विक्रम सिंह ने पिछले वित्तीय वर्ष में कराए गए विकास कार्यो को रखा। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास के लिए बीडीसी व ग्राम प्रधान एक दूसरे का सहयोग करके बिना भेदभाव के लिए आगे आए और कार्यों का प्रस्ताव बनाकर दें जिससे कार्य कराकर शासन की मंशा को पूरी किया जा सके जिससे निरंतर विकास हो सके।
बीडीओ अनिल यादव ने ग्राम पंचायतों के समग्र विकास के लिए विंदुवार योजनाओं को बताया जाए तथा इसके क्रियान्वयन के लिए ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से एक मत होकर कार्य करने के लिए अनुरोध किया।सीएम फेलो ने ब्लाॅक स्तरीय सूचनाएं के बारे में लोगों को जानकारी दें। एडीओ पंचायत विरेंद्र तिवारी ने पंचायत विभाग से संबंधित जानकारी देते हुए ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर चलाई जा रही योजनाओं के बारें जानकारी दी कहा कि स्वयं सहायता समूह में सभी जन प्रतिनिधि भागीदारी निभाते हुए गांव की महिलाओं को स्वालंबी बनाने में सहयोग करें।
सीडीपीओ देवेंद्र सिंह ने बाल विकास परियोजना के बारे में विस्तार से बताया।

 

पशु चिकित्साधिकारी डा० विजय श्रीवास्तव ने विभाग के तरफ से चलाए जा रहे योजनाओ को बताया।
ग्राम प्रधानों ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना में पाइपलाइन लगा रहे ठेकेदारो द्वारा तोड़ दिए रास्ते को लेकर विरोध किया और कहा कि ठेकेदार गावों व गलियों में बने रास्ते व सड़क को तोड़ दिया गया है।जिससे ग्रामीण परेशान है।जिम्मेदारों ने निराकरण का भरोषा दिलाया।
प्रमुख गीता देवी ने बैठक में आए हुए बीडीसी व ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त दिया।
बैठक का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी अरुणेश पाल ने किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अब्बूबकर,रजनीश चौधरी,मगन शुक्ल,बब्लू पांडेय,महेंद्र त्रिपाठी,विजय चंद्र सिंह, अमित सिंह ,श्रीराम पांडेय,रविंद्र चौधरी ,वृजभूषण शुक्ल,वृज भूषण यादव,राज मणि,श्रवण मिश्र,लल्लन, राज सिंह , आशीष श्रीवास्तव, राजकुमार, इरफान खान , जान मोहम्मद, अवधेश मिश्र ,सनोज,आकाश,कृष्ण चंद्र,राम सहाय गुप्ता,धर्मेंद्र,शिव पूजन,दिनेश दूवे सहित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान रहे।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh