बस्ती जिले में सर्वर की समस्या के कारण किसानों को खाद बीज का संकट बढ़ गया है साधन सहकारी समितियों पर नेटवर्क समस्या के कारण किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है जिससे उनको भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।किसानों टीनीच,गौर,भरवालिया,पिपरा जाप्ती में नेटवर्क समस्या को लेकर किसान अपने धान की फसलों की रोपाई नहीं कर पा रहे है।भाजपा सरकार जहां किसानों को समय से खाद बीज उपलब्ध कराने की घोषणा करती है लेकिन आज किसान दुकानों पर 284 की जगह 350 रुपए देकर दुकानदारों से शक्तिमान आदि कंपनी की खाद मजबूरन उठा रहे है।वही साधन सहकारी समिति टीनीच की अध्यक्ष सुमन सिंह ने कहा कि सर्वर की समस्या की दो दिवस में ठीक नहीं किया गया तो सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा क्योंकि किसानों की समस्याओं को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए अन्यथा किसानों को समिति की बैठक बुलाकर समिति स्वमं कोई वैकल्पिक व्यवस्था करने पर मजबूर होगी।