सरकार की माफिया गैंग बनी एस टी एफ – अभिताभ ठाकुर 

बस्ती – पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने बस्ती में बताया कि बस्ती जनपद में पुलिस पीड़ितों को न्याय देने में विफल साबित हो रही है साथ ही बस्ती मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार चरम पर है इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की एसटीएफ सरकार की एक माफिया गैंग बन चुकी है जो सरकार के इसारे पर एनकाउंटर कर रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि फोन को टैब करने का पावर केवल आईजी स्तर के अधिकारियों का होता है लेकिन एसटीएफ के लोग लगातार तीन तीन चार चार दिन तक लोगों का फोन टैब करते रहते है और साक्ष को मिटाते रहते हैं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आज साइबर क्राइम में कहीं ना कहीं पुलिस के भूमिका भी संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के अधिकारी बुलडोजर और ठोक दो के निर्देश का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहे है।श्री ठाकुर ने कहा कि मेरे पार्टी का लक्ष्य सांसद और विधायक बनना नहीं है बल्कि गरीबों के आंसू पहुंचने का है उन्होंने कहा मैं गरीबों को न्याय दिला दूं यही मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के साठ गांठ से प्रदेश में एसटीएफ का अलग गिरोह चल रहा है और फर्जी इनकाउंटर के लिए सरकार के दबाव के साथ सह भी मिल रहा है । अभिताभ ठाकुर ने रुधौली में पीड़ित परिवार से मिले और रुधौली में हुई घटना और मेडिकल कालेज के  हुए घटना को लेकर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। सरकार से  पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग किया।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh