बस्ती। हरैया विधानसभा के महिला औद्योगिक इंटर कॉलेज बस्थनवाँ के परिसर में सफलता की कुंजी अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन हरैया विधायक अजय सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी हरैया विनोद कुमार पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित करना सबसे जरूरी है और उस लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरे मनोयोग से कठिन परिश्रम अनिवार्य है। सफलता का अर्थ केवल नौकरी पाना नहीं है बल्कि सफलता का असली अर्थ है प्रसन्नता। कहा कि हमारी बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में अभिभावक खुद के सपनों को बच्चों से साकार करना चाहते हैं जो कि गलत है। बच्चे जो सपने देखे, अपनी प्रतिभा के अनुसार जो स्वयं की करने की इच्छा हो वह करें तो ज्यादा अच्छा होगा।
इस अवसर पर थाना प्रभारी परशुरामपुर दिनेश चंद्र वर्मा, थानाध्यक्ष छावनी विजय कुमार दूबे, अखिलेश सिंह, निर्मल सिंह, संदीप कुमार, सुधीर, उमेश दास, सर्वेश कुमार, विनोद कुमार पाठक, विनोद शुक्ल, अशोक कुमार मौर्य, मनोज कुमार, रवि तिवारी आदि उपस्थित रहे।