
बस्ती/ जिले के नगर थानाक्षेत्र के एक मंदिर में हुआ एक प्रेम-विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेमी ने प्रेमिका से शादी रचाने के लिए मौखिक रूप से इस्लाम धर्म छोड़कर मंदिर में शादी कर ली। उसने अपना नाम सद्दाम से बदल कर अब शिवशंकर कर लिया है। मंदिर में शादी करने की फोटो व वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
नगर बाजार के रहने वाले सद्दाम हुसैन का गांव की एक युवती से करीब 10 वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों का धर्म अलग होने के कारण उनकी शादी नहीं हो पा रही थी। युवती के दबाव बनाने के बाद भी सद्दाम के परिजन उसे अपनाने के लिए तैयार नहीं हुए। इससे परेशान होकर युवती ने तीन दिन पूर्व एसपी को प्रार्थना-पत्र देकर सद्दाम पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, गर्भपात कराने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। नगर पुलिस ने प्रकरण में केस दर्ज कर लिया था।
रविवार को दोनों थाने पहुंचे और सहमति से विवाह करने की बात कही। शादी के वक्त दोनों के परिजनों में से कोई भी मौजूद नहीं था। सद्दाम ने सबके सामने कहा कि वह अपना धर्म परिवर्तन कर रहा है। अब उसका नाम सद्दाम की जगह शिवशंकर जाना जाए। ऐसा कहकर उसने मंदिर में जाकर युवती के मांग में सिंदूर भर दिया और दोनों थाने से चले गए। सद्दाम हुसैन उर्फ शिवशंकर मुर्गा और मछली बेचने का काम करता है। दोनों ने बताया कि यह फैसला उन्होंने अपनी मर्जी से लिया है। इस बाबत थानेदार नगर देवेन्द्र सिंह ने बताया कि युवती ने तीन दिन पूर्व सद्दाम व उसके परिजनों पर केस दर्ज करया था। अब दोनों ने अपनी मर्जी से विवाह कर लिया है।
