विद्युत विभाग भेजा करोड़ों का बिल उपभोक्ता परेशान

 

 

बस्ती जिले में बिजली विभाग का अजब गजब कारनामा सामने आया है,जहां विद्युत विभाग ने एक माह के भीतर ही भेज दिया करोड़ों का बिल विभाग ने मोलहु नाम के गरीब आदमी को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिल थमा दिया, बिजली का बिल देखने के बाद मोलहु चकरा गया, उस का दिल जोर जोर से धड़कने लगा, उस ने कहा कि जितना बिजली का बिल आया है उतनी उस की पूरी प्रॉपर्टी बेच कर भी बिल नहीं चुका सकता है।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh