रेलवे ने गोरखपुर लखनऊ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया

 

गोरखपुर/ गोरखपुर-गोंडा रेल खंड के मध्य परसा तिवारी स्टेशन पर पैदल उपरगामी पुल निर्माण की वजह से ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन और पुर्ननिर्धारण किया गया है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का मार्ग परिर्वतन किया गया है। 14 दिसंबर को चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव मनकापुर एवं बस्ती स्टेशन पर नही रहेगा ।

 

 

सीपीआरओ ने बताया कि14 दिसंबर को अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर स्टेशन पर नही रहेगा ।
सीपीआरओ ने बताया कि पुनर्निर्धारण कर चलाई जाने वाली ट्रेनों में 13 दिसंबर को एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस एर्नाकुलम से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी। 14 दिसंबर को साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस साबरमती से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी, जबकि 15 दिसंबर को अयोध्या धाम-भटनी स्पेशल ट्रेन अयोध्या धाम से 45 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh