रेंज के जनपदों के एसपी के साथ की गयी मासिक समीक्षा गोष्ठी, हत्या, लूट,बलात्कार,जैसे मामलों में निरोधात्मक कार्यवाही के साथ ही न्यायालय में प्रभावी पैरवी करके अभियुक्तों को सजा दिलाई जाए:डीआईजी

 

 

बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा रेंज के जनपदों के एसपी के साथ की गयी मासिक समीक्षा गोष्ठी,संबंधित अधिकारियों को हत्या, लूट,बलात्कार,जैसे मामलों में निरोधात्मक कार्यवाही के साथ ही न्यायालय में प्रभावी पैरवी करके अभियुक्तों को सजा दिलाई जाए।
पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती दिनेश कुमार पी. द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के एसपी के साथ मासिक समीक्षा गोष्ठी में हत्या, दहेज हत्या,फिरौती हेतु अपहरण एवं गम्भीर चोट के अपराधो की समीक्षा करते हुए अपने निकट पर्यवेक्षण में नियमानुसार अभियुक्तो की गिरफ्तारी व वैधानिक कार्यवाही कराते हुए अभियोग का निस्तारण कराया जाये एवं न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए सजा करायी जाये।
डीआईजी श्री पी ने लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी के प्रकरणों में अभियोग पंजीकरण करते हुये नियमानुसार केस का अनावरण करते हुए इनसे संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी,सम्पत्ति की बरामदगी करायी जाए एवं उनके विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही की जाये जिससे अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाया जा सके ।
आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगाये जाने वाले कैमरों के लाभ के बारे में जनता/लोगो को जागरुक कर अधिक से अधिक कैमरे स्थापित कराया जाय एवं डाटा पोर्टल पर अपलोड कराया जाये।
उन्होंने कहा कि आपरेशन कनविक्शन के तहत चिन्हित अभियोगों में प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक सजा कराई जाये।
गोष्ठी में एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन, एएसपी बस्ती ओम प्रकाश सिंह व परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh