राहुल गांधी के खिलाफ सिगरा थाने में दर्ज हुई एफआईआर

************************

*भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत धारा 152 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा*

*************************

वाराणसी 20 सितंबर–:

पिछले दिनों अमेरिका में राहुल गांधी ने भारत में सिखों के कड़ा पहनने व पगड़ी पहनने को लेकर गलत बयान दिया था। कहा था कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनने,कड़ा पहनने और गुरुद्वारे जाने से रोका जाता है। साथ ही दलित पिछड़ों के आरक्षण को खत्म करने की बात भी कही थी। राहुल गांधी द्वारा दिए गए इन विवादित बयानों के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज कराते हुए सिगरा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के विवादित बयानों से देश की एकता और अखंडता को खतरा है।

जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एड.अशोक कुमार महानगर उपाध्यक्ष भाजपा वाराणसी की तहरीर पर थाना सिगरा वाराणसी में भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत धारा 152 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh