राज्य स्तरीय बास्केटबाल व वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

गोरखपुर। महन्त दिग्विजयनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता एवं महन्त अवेद्यनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ तथा क्षेत्रीय खेल कार्यालय गोरखपुर के तत्वावधान में 06 से 08 दिसम्बर तक महन्त दिग्विजयनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता एवं महन्त अवेद्यनाथ राज्य स्तरीय प्राइजमनी पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉ० आर०पी० सिंह निदेशक खेल उ०प्र० उपस्थित थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता योगी कमलनाथ मुख्य पुजारी गोरखनाथ मंदिर द्वारा की गयी। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष योगी कमलनाथ मुख्य पुजारी गोरखनाथ मंदिर को डॉ० अरुण कुमार सिंह प्रधानाचार्य एम पी इण्टर कालेज गोरखपुर ने स्मृति चिन्ह, पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र भेटकर बेच लगाकर स्वागत किया। तदउपरान्त मुख्य अतिथि डॉ० आर०पी० सिंह निदेशक खेल उ०प्र० ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा गुब्बारा छोड़कर प्रतियोगिता के उद्घाटन का घोषणा किया। इसके पूर्व छात्राओ द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गयी इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ० आर०पी० सिंह निदेशक खेल उ०प्र० ने महन्त दिग्विजयनाथ जी व महन्त अवेद्यनाथ जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया तथा खिलाडियो को सम्बोधित करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया एवं प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व प्राचार्य दिग्विजयनाथ पीजी कालेज/प्रभारी महाराणा प्रताप संचालन समिति द्वारा खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अन्य अतिथिगण के रुप में अरुण सिंह प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप इण्टर कालेज गोरखपुर, दिनेश सिंह अन्तर्राष्ट्रीय पहलवान/अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ, डॉ० नीतीश कुमार शुक्ला, ओम प्रकाश सिंह, प्रेम नारायण सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव, बी एन मिश्रा सचिव जिला वालीबाल संघ, अमीरुद्दीन अंसारी, पी एन सिंह, दिलीप कुमार उप क्रीडाधिकारी, अभय प्रताप सिंह, संकठा सिंह, स्कन्द राय, वेद प्रकाश दुबे, धर्मवीर सिंह, आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, वेद प्रकाश दुबे, बृजेश यादव, अजय सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जाने-माने उद्घोषक डॉ० भगवान सिंह ने किया।

——

बास्केटबाल का परिणाम-

आज का उद्घाटन मैच वाराणसी बनाम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी नें इलाबाहाद यूनिवर्सिटी को एकतरफे मुकाबले में 69-32 अंकों के अन्तर से पराजित किया। 2- द्वितीय मैच आगरा बनाम लखनऊ के मध्य खेला गया जिसमें आगरा ने लखनऊ को रोमांचक मुकाबले में 60-50 अंको के अन्तर से पराजित किया। गोरखपुर ने रामपुर को एकतरफे मुकाबले 3- तृतीय मैच गोरखपुर बनाम रामपुर के मध्य खेला गया जिसमें मैं 36-10 अंको के अन्तर से पराजित किया।

——–

वालीबाल का परिणाम-

1- आज का प्रथम मैच बी एच यू बनाम स्पोर्टस कालेज गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें बी एच यू ने स्पोर्टस कालेज गोरखपुर को 25-17, 25-17 अंको से पराजित किया। 2- द्वितीय मैच छात्रावास देवरिया बनाम डीएवी गोरखपुर के मध्य खेल गया जिसमें छात्रावास देवरिया ने डीवीए गोरखपुर को 25-19, 25-15 अंको से पराजित किया। 3- तृतीय मैच अयोध्या छात्रावास बनाम महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें अयोध्या छात्रावास में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद गोरखपुर को 25-11, 25-14 अंको से पराजित किया।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh