राजन चौधरी ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

बस्ती । विश्व ज्ञान क्रान्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र देकर बस्ती- डुमरियागंज मार्ग को फोर लेन किये जाने की मांग किया है।

भेजे पत्र में राजन चौधरी ने कहा है कि बस्ती- डुमरियागंज मार्ग काफी व्यस्त सड़क है और टू लेन होने के कारण आये दिन दुर्घटनायें होती रहती है। इस मार्ग पर अनेक लोगांें ने हादसों में अपना परिवार खो दिया है। ऐसी स्थिति में मनौरी चौराहे से महुआर दुबौलिया चौराहे तक फोर लेन रोड अति आवश्यक है। उन्होने मांग किया है कि व्यापक जनहित में तत्काल सड़क को फोर लेन कराया जाय।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh