लखनऊ।
यूपी पुलिस में 60244 सिपाही भर्ती परीक्षा का अगला चरण 26 दिसंबर से।
लिखित परीक्षा पास अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा और अभिलेखों का सत्यापन(DV/PST)26 दिसंबर से शुरू होगा।
(DV/PST)
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी।
वेब साइट पर दिए गए वेब लिंक से आज से डाउनलोड किए जा सकते हैं एडमिट कार्ड।
परीक्षण के दिन ही परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
कोई भी अभ्यर्थी अपनी शारीरिक मानक परीक्षण से संतुष्ट नहीं है तो उसी दिन दाखिल करनी होगी अपील।
ऐसी सभी अपीलों के लिए बोर्ड हर जगह एक एसपी को तैनात कर रहा है।
अपील करने वाले अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण एएसपी के सामने फिर से कराया जाएगा।
एएसपी के सामने शारीरिक मानक प्रशिक्षण में असफल अभ्यर्थी आगे अपील नहीं कर सकेंगे ।