मुख्यमंत्री योगी ने सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भूमि पूजन और शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बस्ती/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बस्ती के बसहवा गांव पहुंचे, उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया, उन्होंने कहा कि स्वयं सेवक संघ के नाना जी देशमुख ने गोरखपुर में सबसे पहले सरस्वती शिशु मंदिर की नींव रखी, उस समय 5 छात्र स्कूल में पढ़ते थे लेकिन बिना किसी सरकारी सहायता से स्वयंसेवकों ने इसको आगे बढ़ाया और आज देशभर में सरस्वती शिशु मंदिर के 12 हजार विद्यालय संचालित हो रहे हैं और लाखों छात्र छात्रा इन विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं, यह संस्थान बच्चों को भारतीयता का बोध करा रही है, इसी लिए सरस्वती विद्या मंदिर से निकले हुए प्रत्येक छात्र हर क्षेत्र में समाज को नेतृत्व दे रहे हैं

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ, प्रभु श्रीराम भारत के आदर्श हैं, महर्षि बाल्मीकि ने नारद जी से पूछा कि मुझे कुछ लिखना है तो उन्होंने कहा कि दुनिया और भारत ने एक ही चरित्र है जिसके बारे में लिखा जा सकता है और वह चरित्र राम जी का है जो लिखा जा सकता है, तो उन्होंने वहां से शुरुआत की राम स्वयं में एक धर्म हैं, धर्म ने जो गुण है वह राम ने साक्षात हैं और वहीं पर महर्षि बाल्मीकि ने हमें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ रामायण जैसा काब्य दिया।

वहीं उन्होंने कहा कि बहराइच में एक हजार वर्ष पहले महाराज सुहेलदेव ने गजनी का शासक सालार मसूद मंदिर तोड़ने आया था, महाराजा सुहेल देव ने भारतीय सैनिकों के साथ मिल कर सालार को परास्त कर दिया और उस को ऐसी सजा दी जो इस्लाम में सबसे ज्यादा खौफनाक सजा मानी जाती है, लेकिन हमें भर दिया गया कि सुहेल देव की पूजा नहीं करनी है हमने सुहेल देव को मानना बंद कर दिया, जब हमारी सरकार आई तो हमने महाराजा सुहेलदेव का भव्य स्मारक बहराइच में हमने बनवाया और यही नहीं आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर एक भव्य विश्व विद्यालय हमारी सरकार ने बनाया है।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh