बस्ती जिले में हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है, लवी सिंह नाम की महिला पहले लोगों की अपने प्यार के जाल में फंसाती थी उस के बाद प्राइवेट वीडियो और फोटो बना कर धन उगाही का खेल शुरू होता था, अब तक तीन लोगों को इस ने अपने प्यार के जाल में फंसा कर 10 लाख से ज्यादा की वसूली कर चुकी है, बस्ती सदर कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रैप में फंसा कर धन उगाही करने वाली लवी सिंह को अरेस्ट कर लिया है और उस को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
बतादें बीना त्रिपाठी नाम की महिला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि उस के पति को किसी महिला ने अपने जाल में फंसा लिया है, और उन से लगातार धन उगाही कर रही है, महिला की शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई और मामले की जांच में जुट गई, पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ, जांच ने पता चला कि संतकबीरनगर जिले के कटाई गांव की रहने वाली लवी सिंह जो अभी बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना में मुंडेरवा बाजार ने रहती है वह लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसाती है और जब दोनों के बीच नजदीकी बढ़ जाती है तो वह प्राइवेट वीडियो और फोटोज बना लेती है, उस के बाद उस का हनी ट्रैप का खेल शुरू होता है, फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों के लिए ब्लैक मेल करती है, जांच में पता चला कि उस ने अब तक तीन लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर 10 लाख से ज्यादा रकम की वसूली की है।
सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर जांच की गई मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम लगा कर लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर पैसा ऐंठने वाली लवी सिंह की अरेस्ट किया गया है, जांच में पता चला कि इस से पहले भी यह दो लोगों को हनी ट्रैप में फंसा कर धन उगाही कर चुकी है, अभी तक जो रिकॉर्ड मिले हैं उस में 10 लाख की वसूली के सबूत मिले हैं, इस के अलावा इस के खातों और काल डिटेल की जांच की जा रही है, इस के खिलाफ धारा 308(5), 308(6), 352, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है
