मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने 180 फीट के शिवलिंग मंदिर की नींव रखी

 

 

यूपी/उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भदोही जिले के सुंदरबन में बनने जा रहे 180 फीट के शिवलिंग मंदिर की नींव रखी। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के करण लोगों का सनातन के प्रति तेजी से रुझान बड़ा है।

 

आज काशी अयोध्या कॉरिडोर बनने के बाद उत्तर प्रदेश में 60 करोड़ से अधिक पर्यटक दिव्य और दर्शनीय स्थलों पर आए हैं। महाकुंभ संपन्न होने के बाद पर्यटकों की यह संख्या 100 करोड़ हो जाएगी जिससे 3 लाख करोड़ का रोजगार भी सृजित होगा। संभल और काशी में पुराने मंदिरों के मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा बदलाव है। उत्तर प्रदेश में भगवान ने अवतार लिया और बड़े-बड़े ऋषि मुनि यही पैदा हुए। जब कोर्ट के आदेश पर शांतिपूर्ण तरीके से संभल में मस्जिद का सर्वे हो रहा था तो वहां पुलिस पर पत्थर और कट्टा चलाने की कोई जरूरत नहीं थी जिन लोगों ने यह कृत्य किया है वो छोड़े नहीं जाएंगे।

 

 

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को भदोही के द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र आए थे जहां बुलेट रानी के नाम से मशहूर महंत राजलक्ष्मी मंदा के प्रयास से 180 फीट की शिव लिंग आकृति में मंदिर बनाया जाना है। जिसका स्वतंत्रदेव सिंह विधिवत पूजा अर्चना करते हुए मंदिर की नींव रखी।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh