भेड़िए के आतंक को शासन के संज्ञान के बाद बहराइच के लोगो को राहत

*बहराइच जिले में ऑपरेशन भेड़िया हुआ सफल*

सीएम योगी की पल-पल की मॉनिटरिंग लाई रंग

कई दिनों से आतंक का पर्याय बना था भेड़िया

कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया आदमखोर भेड़िया

सिसैया के कछार से पकड़ा गया आदमखोर भेड़िया

भेड़िया बुधवार रात थर्मल ड्रोन से हुआ था ट्रेस

गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा जाएगा आदमखोर भेड़िया

रेस्कयू कर अब तक चार भेड़ियों को पकड़ा गया

सीएम के निर्देश पर पहुंचे थे वन मंत्री,अधिकारी

बहराइच के स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली है

सीएम ने वन विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की.

भेड़िए ने कई लोगो को अपना शिकार बना चुका था उसके आतंक से लोगो का घरों से निकलना मुश्किल हो गया था।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh