बस्ती/भाजपा ने प्रदेश के बाराबंकी,संभल,लखनऊ,सहारनपुर सहित आधे दर्जन जिलों के मण्डल अध्यक्षों की सूची जारी कर दिया है।जबकि बस्ती सहित एक दर्जनों से अधिक जिलों की सूची भाजपाइयों के आपसी जोर आजमाइश में रुकी हुई है।मंडल अध्यक्षों की सूची जारी न होने के कारण 7 से 10 जनवरी के नामांकन प्रक्रिया पर भी ग्रहण लग सकता है।