
बस्ती जिले में प्रधानमंत्री के आह्वान पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में बस्ती जिले के फुहारा चौराहे से शास्त्री चौक तक पूर्व सांसद,असम राज्य प्रभारी हरीश द्विवेदी के नेतृत्व हजारों की संख्या में पद यात्रा निकाली गई।
इस तिरंगा यात्रा में हर वर्ग हर जाति के लोगों के साथ-साथ समाजसेवी,व्यापारी और भूतपूर्व सैनिकों ने भी प्रतिभाग किया।
पूर्व सांसद ,असम राज्य प्रभारी हरीश द्विवेदी ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा किसी जाति विशेष या किसी धर्म विशेष की यात्रा नहीं है यह सभी धर्मों एवं वर्गों के लिए एक त्यौहार स्वरूप मनाया जाने वाला उत्सव है इसे किसी धर्म विशेष या किसी जाति विशेष से नहीं जोड़ना चाहिए इसका उद्देश्य तिरंगे के प्रति सम्मान और राष्ट्र के प्रति देशभक्ति को जगाना है और अधिक से अधिक लोग अपने घर पर इस तिरंगे की स्थापना करें ।श्री द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस जनता में भ्रम फैलाना चाहती है कि संविधान बदलने की तैयारी की जा रही है।उन्होंने कहा कि इंडिया एलायंस के लोग झूठा आरोप लगा रहे है कि मतदाताओं का नाम काटा जा रहा है लेकिन चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के पूर्व मतदाता सूची को ठीक किया जाता है और अवैध तरीके से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठिए को मतदाता सूची से हटाए जाने पर गैर भाजपाईयो को घुसपैठियों पर भरोसा है अपने देश के लोगो पर भरोसा नहीं है क्योंकि वह पाकिस्तानी और बांग्लादेशी वोटरों के लिए परेशान है।उन्होंने कहा कि मैं बिहार राज्य का प्रभार देखा और अब,असम का प्रभार देख रहा हु इस बार भाजपा असम में 100 सीटों से अधिक जीतकर पूर्ण बहुत की सरकार बनाएगी।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्रा,प्रमुख दुष्यंत विक्रम सिंह,किसान नेता विनोद सिंह,जिला उपाध्यक्ष प्रत्यूष विक्रम सिंह,उमाशंकर पटवा सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा में शामिल रहे।
