*अयोध्या में भाजपा का संगठनात्मक चुनाव स्थगित*
लखनऊ:अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा ने अयोध्या में अपने संगठनात्मक चुनाव स्थगित कर दिए हैं। गुटबाजी उभरकर सामने न आ जाए इसलिए मंडल अध्यक्षों की घोषणा भी अभी नहीं की जाएगी। उपचुनाव के बाद ही यहां मंडल व जिला अध्यक्ष घोषित किए जाएंगे। फिलहाल भाजपा ने अपने सभी नेताओं को उपचुनाव में पूरे जोश के साथ जीतने के निर्देश दिए हैं।