लखनऊ/फिल्म अभिनेता अरशद वारसी और निर्देशक अक्षय शेरे आज लखनऊ पहुंचे। दोनों ने अपनी आने वाली फिल्म की जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया फिल्म भागवत जो की 17 अक्टूबर को रिलीज हो रही है की अधिकांश शूटिंग प्रयागराज और वाराणसी में हुई है। अभिनेता और निर्देशक ने बताया कि आपराधिक घटना पर आधारित यह फिल्म समाज को अपराध से दूर रहने का संदेश देती है। अरशद वारसी ने कहा कि किसी भी अपराधी को पकड़ने के बाद पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या अदालत में उसे दोषी सिद्ध करने की होती है।

लोग समझते हैं अपराधी पकड़ में आ गया तो पुलिस का काम खत्म हो गया।
