बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यापक नियुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में टॉप करके गरिमा सिंह ने बस्ती जिले का मान बढ़ाया

बस्ती। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 15 नवम्बर 2024 को अध्यापक नियुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में बस्ती जिले के विकासखंड कप्तानगंज अंतर्गत गढ़हा गौतम गांव की गरिमा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त करके जनपद का गौरव बढ़ाया है।कक्षा 6 से 8 तक के गणित तथा विज्ञान विषय के अध्यापन हेतु चयनित कल 5560 उम्मीदवारों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करके गरिमा सिंह ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

गरिमा के पिता रणधीर सिंह सीआईएसएफ एसआई के पद पर कार्यरत हैं,उनकी माता बिन्दु सिंह ग्रहणी है।वह अपने भाई बहनों में तीसरे नंबर की संतान है। बचपन से ही अध्यापिका बनकर समाज के सेवा करना चाहती थी और बिहार में आयोजित परीक्षा की तैयारी को लेकर काफी दिन से प्रयासरत थी। अपनी सफलता पर बोलते हुए कहा भरोसा था तैयारी के क्रम में सफलता मिलेगी। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही अपने गुरुजनों को देते हुए गरिमा सिंह कहती है कि अभी वह शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतरीन सफलता के लिए अपना प्रयास जारी रखेंगे।

उसकी सफलता से उसके परिवार सहित पूरे गांव में जश्न का माहौल है।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh