*अम्बेडकरनगर:/बाहुबली पूर्व विधायक पवन पाण्डेय को एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा। सजा के साथ 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया। यह सजा जानलेवा हमले के मामले में दर्ज मुकदमे में सुनाई गई है। यह मुकदमा 1990 में अकबरपुर कोतवाली में दर्ज हुआ था। मुकदमे के एक अन्य आरोपी की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में पूर्व विधायक पवन पाण्डेय अम्बेडकरनगर जिला कारागार में बंद हैं।