बारात में गई गाड़ी जलकर हुई खाक

– गाड़ी में सवार लोग भागकर बचाए जान

बस्ती जिला के लालगंज थाना अंतर्गत डेफरी गांव में अनुपाखोर निवासी दुर्गेश चौधरी पुत्र राम सकल अपने मित्र के बारात में शामिल होने ग्राम डेफरी पोस्ट रौतापार थाना लालगंज गए थे।

जहां से रात लगभग 1 बजे वापस घर के लिए जैसे ही दुर्गेश और उनके साथी गाड़ी में बैठ कर डेफरी गांव से निकले की तभी उन सभी को गाड़ी से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया।

तब दुर्गेश और उनके साथी गाड़ी से बाहर निकले तो देखे कि गाड़ी में आग लग गई है।

जिसके बाद दुर्गेश और अन्य लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तबतक आग भयानक रूप ले ली और गाड़ी धू –धू कर जलने लगी।

जिसके बाद इस घटना की सूचना दुर्गेश और उनके साथियों द्वारा डायन 112 और फायर ब्रिगेड को दी गईम

मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने जब तक आग पर काबू पाते तबतक गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी।

गाड़ी TATA PUNCH* जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP51BH3431* थी जो अभी लगभग 2 साल पुरानी ही थी और पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh