बाबा साहब के मतपत्र को चोरी करने वाले आज दूसरे को चोर कह रहे है

मंत्री ओपी राजभर

बस्ती/ आज बस्ती पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, उन्होंने कहा कि कांग्रेस,सपा सब झूठ बोल रहे हैं,इनकी हताश और निराशाा बोल रही है,ये लोग राजस्थान हारे,हरियाणा हारे,दिल्ली हारे महाराष्ट्र हारे ये लोग, मान गए हैं कि हम लोग बिहार हार जाएंगे तो अभी से ये मैसेज दे रहे हैं कि हम लोग चुनाव के बाद बोलने लायक रहे की वोट चोरी हो रही है,हम उद्धरण दे रहे हैं चोरी किसने किया,1952 में डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी चुनाव लड़े,78 हजार वोट कांग्रेस ने चोरी किया उनको हरवाया,हमारे बनारस में कांग्रेस के प्रत्याशी चुनवा लड़े और हार गए,उसमें मत पत्र पेटी ट्रक से लदवाकर गंगा नदी में फिंकवा दिया,नए मत पत्र डालकर करके फर्जी वोट चोरी कर यहां जितवा दिया गया,कुछ दिन बाद ये मछुवारे गंगा जी में मछली के लिए जाल डाले तो जाल में मत पत्र पेटी आया,कर्नाटक में वोट काटे गए, चुनाव आयोग ने गड़बड़ी किया,सरकार किसकी बनी कांग्रेस की,अगर गड़बड़ी वाली सरकार है तो रिजाइन कर दो कर्नाटक,ये सब मानसिक संतुलन खो चुके हैं,उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार थी भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव लड़ा 282 सीट जीती,और 2024 में ये जीते 240 सीट अगर वोट चोरी करते तो जाते 500,सीटों से अधिक पर चुनाव जीतते।उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अधिलेश जी अपने रस्ते से भटक गए है वह पिछड़ों,दलितों,शोषितों के अधिकार की नहीं केवल जाति की लड़ाई लड़ रहे है वह 2027 में भी वोट चोरी का आरोप लगाएंगे।

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh