बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के सांडपुर गांव में सीबीआई के छापे से हड़कंप मच गया, सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम दोना पत्तल वेवसाई रंजीत भारती के घर पहुंची, पत्तल वेवसाई रंजीत और परिजनों का फोन कब्जे में लेकर जांच शुरू की, आप को बता दें रंजीत भारती कृष्णा एग्रो फार्म चलाते है,
गांव पर दोना, पत्तल, गिलास का उत्पादन करते हैं, सुबह दो गाड़ियों से सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम रंजीत के घर पहुंची, रंजीत और परिजनों से पूंछताछ शुरू की, घर के दस्तावेजों को खंगाला गया,
आपको बतादे कि रंजीत भारती अक्टूबर 2016 में छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के 6 किसानों से 16.5 लाख रुपए की धोखाधड़ी में दो एंजटों के साथ गिरफ्तार कर कारोबारी को जेल भेजा जा चुका है,
रंजीत कवर्धा जिले के विकरोना गांव में किराए पर रहकर किसानों को सस्ते दामों पर ब्रांडेड कंपनी की दवा देने का झांसा देता था,किसानों से करीब साढे 16 लाख रुपए लिए थे और किसानों को दवा भी नहीं दिया था।
जिसकी शिकायत पर उसे छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। छापेमारी को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। अन्य मामले भी खुलने की संभावना जताई जा रही है।