बस्ती में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत कार चालक ने वाहन छोड़कर भागा 

 

बस्ती जिले के ओडवारा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की देर शाम को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उक्त थाना क्षेत्र नगहरा निवासी काशीनाथ (20) पुत्र श्रीनिवास अपनी मोटरसाइकिल से बस्ती की ओर जा रहा था। देर शाम ओडवारा रेलवे स्टेशन के समीप मुख्य मार्ग पर पहुंचा, तभी सामने से आ रही मारुति सुजुकी अल्टो से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। यह भिड़ंत इतनी तेज थी कि काशीनाथ को संभलने का मौका भी नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में थाना प्रभारी मुंडेरवा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, दोनों वाहनों को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती-कांटे मार्ग पर अक्सर तेज गति से वाहन चलाए जाते हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh