बस्ती में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां तेज

 

मुख्यमंत्री योगी का बस्ती दौरा

बस्ती जिले के बसाहवा में विद्या भारती के बनने वाले हायर सेकेंडरी स्कूल के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल करेंगे।वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन,विधायक अजय सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है।

पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 के जनपद आगमन की सूचना पर रूट व्यवस्था व पुलिस प्रबंधन, पार्किंग व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी यातायात के साथ कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों व रूट व्यवस्था पर पुलिस प्रबंधन एवं पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित अधिकारी कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh