बस्ती में अब न्यूरो प्रॉब्लम का मिलेगा आधुनिक इलाज, डी.आर.एम.एस. हॉस्पिटल बना सहारा

बस्ती। अब न्यूरो संबंधी समस्याओं और रीढ़ एवं स्पाइनल के दर्द से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। शहर के मालवीय रोड स्थित बादशाह मैरेज हाल के सामने डी.आर.एम.एस. हॉस्पिटल में आधुनिक सुविधाओं के साथ उपचार उपलब्ध हो गया है।

भूतपूर्व चिकित्साधिकारी एवं बस्ती के सुप्रसिद्ध न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि हॉस्पिटल अब अनेकों अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। यहां मरीजों को एक ही छत के नीचे विभिन्न रोगों का इलाज मिलेगा। 24 घंटे आपातकालीन सेवा और मरीज भर्ती की सुविधा उपलब्ध है, हॉस्पिटल में निम्न समस्याओं का समुचित इलाज संभव है दिमागी बुखार, मिर्गी, फालिज, लकवा

जोड़ों का दर्द, गर्दन में जकड़न, कंधों में झुनझुनी,चेहरे का एक हिस्सा काम न करना, मुंह से लार गिरना,कमर दर्द, रीढ़ की हड्डी की समस्या चिंता, निराशा, डर जैसी मानसिक समस्याएं सिर दर्द, माइग्रेन एक्सीडेंटल व ट्रॉमा संबंधित आकस्मिक सेवाएं उपलब्ध है

हॉस्पिटल प्रबंधन का कहना है कि हर मरीज को सुरक्षित और बेहतर इलाज उपलब्ध कराना उनका संकल्प है।

स्थान – बादशाह टॉकीज़ निकट पेट्रोल पंप के सामने, मालवीय रोड, बस्ती।

 

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh