बस्ती जिले के घाघरा नदी का किनारा बना शराब उत्पादन केंद्र

बस्ती जिले के घाघरा नदी का किनारा बना शराब उत्पादन केंद्र बस्ती /बस्ती जिले के घाघरा नदी का किनारा कच्छी शराब के उत्पादन का केन्द्र बन गया है पुलिस और आबकारी विभाग जब चाहता है शराबों की भट्ठियां पकड़ी जाती है और शेष दिन उन्हीं के संरक्षण में चलती रहती है।हालांकि इस आंख मिचौली खेल को दोनों विभाग वर्षों से खेलता चला आ रहा है।क्योंकि यह भी कार्यवाही तब हुई जब आबकारी आयुक्त ने निर्देश दिया कि अवैध शराब बनाने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जाय तक एक भट्ठी को घाघरा नदी के किनारे नष्ट किया गया है। आज जिला आबकारी अधिकारी बस्ती के नेतृत्व में आबकारी टीम बस्ती द्वारा थाना छावनी के अंतर्गत सिचाई विभाग के डैम से दक्षिण पूर्व दिशा में घाघरा नदी की उपधारा के निकट मांझा क्षेत्रों में दबिश दिया गया। दबिश के दौरान लगभग 75 लीटर अवैध शराब व लगभग 7 कुंतल लहन बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 03 अभियोग पंजीकृत किया ।मौके पर शराब बनाने के उपकरण को जब्त किया गया व एक भट्ठी को नष्ट किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक , सुनील कुमार क्षेत्र 1 बस्ती,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 हरैया अंगद कुमार व आबकारी निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh