बस्ती जिले के गौर थाने के नए भवन का शिलान्यास।
बस्ती/गौर थाने के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू, अधिकारियों ने किया शिलान्यास।
टिनिच गौर मार्ग पर बेलहिया विद्युत उपकेंद्र के पास हुआ नए भवन का शिलान्यास।
प्रशासनिक भवन, कार्यालय, बैरक, मेस, कर्मचारी आवास सहित अन्य भवनों का होगा निर्माण।
कार्यदाई संस्था ने शुरू किया निर्माण कार्य, एक वर्ष में पूरा हो जाएगा निर्माण कार्य।
जर्जर कृषि भवन में संचालित हो रहा है गौर थाना, किराए के भवन में रहते है पुलिस कर्मी।
नए भवन के निर्माण से बेहतर सेवा देने ने अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगी सहूलियत।
सरकारी आवास नहीं होने से पुलिस कर्मियों को सबसे अधिक हो रही परेशानी।
थाना परिसर से बाहर किराए के मकान लेकर रहना अधिकाशं पुलिसकर्मियों की मजबूरी।
गौर थाना क्षेत्र के बेलहिया बिजली पवार हाउस के बगल नए थाने का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया ।