बस्ती जिले का नाम वशिष्ठ नगर करने व बस्ती में हिंदी विश्वविद्यालय खोलने की मांग

 

 

विधानसभा सत्र के दौरान हरैया विधायक अजय सिंह ने बस्ती जिले का नाम वशिष्ठ नगर करने व बस्ती में हिंदी विश्वविद्यालय खोलने की मांग रखी है

विधायक अजय सिंह ने बस्ती के पौराणिक महत्व को बताते हुए सदन में बताया कि बस्ती कितनी ऐतिहासिक और पौराणिक है ।बस्ती जनपद ने तमाम महान विभूतियां को जन्म दिया है। बस्ती में मख क्षेत्र कहे जाने वाले मखौड़ा धाम है ,जहां भगवान श्री राम की उत्पत्ति के लिए पुत्रेष्ठि यज्ञ आयोजित किया गया था। बस्ती जनपद का लेखनी के क्षेत्र में भी प्रमुख योगदान है। आचार्य रामचंद्र शुक्ल जैसे तमाम महान विभूतियों ने इस धरती पर जन्म लिया है। विधायक ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा की बस्ती जिले का नाम तत्काल वशिष्ठ नगर किया जाए और बस्ती में आचार्य रामचंद्र शुक्ल के नाम से हिंदी विश्वविद्यालय भी खोला जाए ।
विधायक ने कहा कि तमाम विभूतियां होने के पश्चात भी आज बस्ती एक बस्ती बनकर रह गई है ।बस्ती को उचित पहचान दिलाने के लिए विधायक का प्रयास लगातार जारी रहेगा ।जब तक बस्ती को उसकी असली पहचान नहीं मिल जाती।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh