बस्ती के सल्तौआ गोपालपुर के आमा द्वितीय में समतलीकरण के नाम पर मनरेगा मजदूरों के हक पर डाका

आमा द्वितीय के ग्राम पंचायत में अम्बेडकर पार्क,पशु चिकित्सालय,विद्यालय और सड़को पर ट्राली से मिट्टी डालकर जेसीबी से हो रहा समतलीकरण।

 

 

बस्ती जिले के सल्टोआ गोपालपुर के ग्राम पंचायत आमा द्वितीय में अम्बेडकर पार्क,पशु चिकित्सालय,विद्यालय और सड़को पर ट्राली से मिट्टी डालकर जेसीबी से हो रहा समतलीकरण विभागीय अधिकारी मौन धारण किए हुए है।ग्राम पंचायत आमा द्वितीय के इमलिया चौराहे से डिगरभारिया ग्राम तक संपर्क मार्ग को ट्राली से पटाया गया है।हालांकि मनरेगा मजदूरों के हक पर ग्राम प्रधान लूट रहा है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से किया है।

Amit Kumar Singh
Author: Amit Kumar Singh